जालंधर @महशूर बेकरी में केक में मिले काकरोच

Share


जालंधर ,03 नवंबर 2022 । महानगर में केक से कॉकरोच मिलने की एक बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक में स्थित मशहूर पाइरेट्स ऑफ ग्रिल रेस्टोरेंट की हैं। इस मामले को लेकर वीडियो काफी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर गढ़शंकर से आए एक युवक ने केक का आर्डर दिया था। जब वह इसे लेने के लिए आया तो उसमें से कॉकरेच निकला जिसे देखते हुए उसने इसकी वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में केक में कॉकरोच देखा जा सकता है। .यही नहीं जब इस बारे में युवक ने रेस्टोरेंट के मालिक से बात करनी चाही तो उसने इसके बदले में बिल माफ करने की बात की।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply