नई दिल्ली@सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामला

Share


एनआईए का बड़ा एक्शन, 2 टॉप सिंगर से की पूछताछ
नई दिल्ली,03 नवंबर 2022 । सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में एनआईए ने 2 पंजाबी सिंगर से बुधवार को पांच घंटे पूछताछ की. एनआईए ने पंजाब के दो टॉप पंजाबी सिंगर दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक को दिल्ली हेडक्वार्टर में बुलाया था. यहां दोनों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई.बता दें कि मनकीरत और ढिल्लो का गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई से लिंक की बात पहले सामने आती रही है. इसके बाद बमबीहा गैंग ने मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर मनकीरत औलक को धमकी दी गई थी.


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply