मनी लाड्रिग के केस मे जेल मे बद आईएएस को सरकार ने सस्पेड किया
रायपुर, 02 नवम्बर 2022। राज्य सरकार ने आईएएस समीर विश्नोई को सस्पेड कर दिया है। अब से थोड़ी देर पहले ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आईएएस की सिविल लिस्ट मे यह अपडेट किया गया है। इसके मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेड कर दिया गया था। इस बीच सिविल लिस्ट को अपडेट नही किया गया था।
बता दे कि विश्नोई के घर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा था, जिसमे 47 लाख नगद के साथ ज्वेलरी जत की गई थी। ईडी ने दो बार मे 14 दिन की रिमाड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमाड अवधि खत्म होने पर कोर्ट मे पेश किया गया, जहा से जेल भेज दिया गया था। इसी दिन सरकार ने विश्नोई को सस्पेड कर दिया था।
