अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 2 नवम्बर से प्रारंभ कर दी गई है जो 16 नवम्बर 2022 तक संकुल केन्द्रों में किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरपुर राजस्व अनुभाग में 2 से 4 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल पडौ¸ली, हायर सेकेण्ड्री स्कूल जोरी, हायर सेकेण्ड्री स्कूल धौरपुर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल डुमरडीह, 7 से 9 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल गगौली, हाई स्कूल पटोरा, हायर सेकेण्ड्री स्कूल लुण्ड्रा, हायर सेकेण्ड्री स्कूल डांडगांव, 9 से 12 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल बरगीडीह, हायर सेकेण्ड्री स्कूल गडबीरा, हाई स्कूल लुण्ड्रा, हाई स्कूल सिलसिला, 14 से 16 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल लमगांव, माध्यमिक शाला बटवाही, माध्यमिक शाला रघुनाथपुर, 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक हाई स्कूल कोरिमा, हाई स्कूल डकई, हायर सेकेण्ड्री स्कूल कुन्दीकला, हायर सेकेण्ड्री स्कूल उदारी, सीतापुर अनुविभाग में 2 नवम्बर से 5 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल, बतौली, हाई सकूल सेदम, हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंगारी, हाई स्कूल सरमना, हाई स्कूल महेशपुर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोदा,हाई स्कूल बिलासपुर, हाई स्कूल बांसाझाल, हाई स्कूल बेलकोटा एवं हाई स्कूल चिरंगा, राजस्व अनुविभाग अम्बिकापुर में 2 से 5 नवम्बर तक मल्टीपरपज हाई स्कूल अम्बिकापुर, नगर पालिक निगम स्कूल अम्बिकापुर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल केदारपुर, हॉलीक्रास कान्वेन्ट स्कूल अम्बिकापुर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल परसा, हाई स्कूल बकिरमा, 6 से 9 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल रामपुर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल कतकालो, हायर सेकेण्ड्री स्कूल दरिमा, 10 से 13 नवम्बर तक माध्यमिक शाला बरढोढ़ी, हायर सेकेण्ड्री स्कूल सरगंवा एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल नवानगर, राजस्व अनुविभाग उदयपुर 3 से 5 नवम्बर 2022 तक माध्यमिक शाला गुमगरा कला, हाई स्कूल अमगसी, 7 से 9 नवम्बर तक हायर सेकेण्डरी स्कूल अरगोती, हाई स्कूल देवीटिकरा, 10 से 12 नवम्बर तक हायर सेकेण्डरी स्कूल कुन्नी, 14 से 16 नवम्बर तक हायर सेकेण्ड्री स्कूल निम्हा, हायर सेकेण्ड्री स्कूल तुरना में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
