रायपुर@वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर का निधन,राज्यपाल, विस अध्यक्ष और सीएम ने जताई सवेदना

Share


रायपुर, 02 नवम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर का निधन हो गया, बुधवार दोपहर उन्होने रायपुर मे अतिम सासे ली। उन्होने लबे समय तक विभिन्न अखबारो व पत्रपत्रिकाओ मे अपनी सेवाए दी है। उनका निधन छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महत, मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने गहरी सवेदना व्यक्त की है। वहीँ प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे और ग्रैड विजन के चेयरमैन गुरुचरण सिह होरा ने श्री नैय्यर के निधन पर भावभीनी श्रद्धाजलि दी है। श्री नैय्यर की अतिम यात्रा गुरूवार को उनके निवास स्थान चौबे कॉलोनी से निकलेगी। श्री नैय्यर के निधन से छत्तीसगढ़ पत्रकार जगत मे शोक की लहर है।
उन्होने पत्रकारिता की शुरुआत सन् 1965 से की। नैय्यर ने ‘युगधर्म’,’ देशबधु ‘, ‘एम.पी. क्रॉनिकल ‘और ‘ दैनिक ट्रिबयून ‘ मे सहायक सपादक तथा’ दैनिक लोकस्वर’,’ सडे ऑबजर्वर’ (हिदी) और’ दैनिक भास्कर’ का सपादन किया।
वे आकाशवाणी, दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलो से वार्त्ताओ, रूपको, भेटवार्त्ताओ और परिचर्चाओ का प्रसारण एव टीवी सीरियल और वृतचित्रो का पटकथा लेखन कार्य किया। उन्होने पत्रकारिता और आर्थिक, सामाजिक एव सास्कृतिक विषयो पर राष्ट्रीय- अतरराष्ट्रीय सगोष्ठियो मे भागीदारी की। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर ने अपने जीवनकाल मे चार पुस्तको का सपादन किया। अग्रेजी, उर्दू और पजाबी की सात पुस्तको का हिदी मे अनुवाद भी किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply