बैकुण्ठपुर @स्व.सरदार पटेल की जयंती मनाया गया

Share

बैकुण्ठपुर , 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। सोनहत नेहरू युवा केंद्र कोरिया छत्तीसगढ (युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती सोनहत ब्लाक के ग्राम पंचायत घुघरा में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक जी, जनपद सदस्य श्री कृष्ण कुमार राजवाडे जी, घुघरा ग्राम के सरपंच कपिल देव सोनपाकर जी, घुघरा ग्राम के सहायक सचिव भूपेंद्र सोनवानी जी राजीव युवा मितान के उपाध्यक्ष ओमकार राजवाड़े जी, कोषाध्यक्ष रवि लाल राजवाड़े जी और राजीव युवा मितान क्लब के सचिव व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंद्रकेश्वर त्रिदेव जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छाया चित्र पर दीप जलन और माल्यार्पण के द्वारा किया गया इसके पश्चात युवती मंडल के सहयोग से बालिका वर्ग में खो खो खेल की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें रानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल घुघरा विजई रही है इसके पश्चात स्वच्छ भारत 2.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान के लिए उपस्थित सभी लोगों को कैप, हैण्ड ग्लब्स, मास्क, प्रदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम के खेल मैदान, ग्राम पंचायत परिसर और चौराहों की साफ-सफाई कराई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन के पश्चात राष्ट्रीय एकता की शपथ करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply