कुसमी@धान खरीदी को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय को सौपा गया

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी , 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश व्यापी अहवाह्न पर बलरामपुर जिले के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने आज दिनांक 1/11/22 को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मे सौपा ,ज्ञापन में धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किए जाने हेतु भंडारण सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रकार की तैयारिया नही किए जाने के संबंध में बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षित कराया गया, कांग्रेस सरकार पर ज्ञापन के जरिये आरोप लगाया गया है कि इसबार धान खरीदी उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की तैयारी नही किए जाने के साथ साथ धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी करने वाले स्थल का साफ़ सफाई ,व्यवस्था , भूषा , वरदाना, सूजा, सुतली, की व्यवस्था अब तक नही किया गया है , वही किसानों के लिए पेय जल,की व्यवस्था और सोसायटी में धान खरीदी करने हेतु अग्रिम राशि भी जारी नही की गई है , जबकि सहकारी समिति के कर्मचारीयो द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर धान खरीदी से पृथक करने की मांग भी उठी थी, धान खरीदी केंद्रों में यह देखा जा सकता है की सरकार द्वारा बिना किसी प्रकार की सुव्यवस्थित ढंग से धान उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्था किए बिना ही, धान खरीदी करने की घोषणा की गई है , जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए भाजपा प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के द्वारा अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के माध्यम से प्रदेश के सभी जिले में ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टरो को धान उपार्जन खरीदी केंद्रों में धान खरीदी करने से पहले समुचित व्यवस्था करने की मांग सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर की जा रही है, ताकि प्रदेश के किसानों को धान उपार्जन केन्द्रों में धान की बिक्री करते समय किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य केदार गुप्ता, बलरामपुर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला भाजपा संयोजक रमेश गुप्ता, सहकारिता प्रकोष्ठ के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश भारती, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य उमेश्वर ओझा, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी बली वेचन गुप्ता , पूर्व अल्प संख्यक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसमी मो0 शमीम, भाजपा पदाधिकारी अर्जुन दास सहित अन्य सहकारिता प्रकोष्ठ एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply