रायपुर@मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने नगाड़ा बजाकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह का किया शुभारभ

Share


रायपुर, 01 नवम्बर 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने नगाड़ा बजाकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह का शुभारभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महत, गृहमत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मत्री मोहम्मद अकबर, सस्कृति मत्री अमरजीत भगत, आबकारी मत्री कवासी लखमा, महिला एव बाल विकास मत्री अनिला भेडि़या सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित है।
राज्योत्सव पर मुख्यमत्री का नागरिको को उपहार
मुख्यमत्री भूपेश बघेल की मशानुरूप नागरिको को आवश्यक सेवाये घऱ पर ही उपलध कराने के लिये मुख्यमत्री मितान योजना शुरू की गयी थी । इस योजना की सफलता को देखते हुये 1 नवबर से इसमे एक और सेवा को जोड़ा जा रहा है । इस योजना के तहत अब 5 वर्ष तक के बच्चो का आधार मितान द्वारा घर आकर बनाया जाएगा। टोल फ्री नबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अप्वाइटमेट बुक किया जा सकता है। आवेदक द्वारा दी गयी नियत तिथि एव समय अनुसार मितान घर आकर बच्चो का आधार पजीकरण करने आएगे। पजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ ही दिनो मे बच्चे का आधार आवेदक द्वारा दिए गए पते पर आ जाएगा।
मुख्यमत्री मितान योजना के माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चो का आधार बनाने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है- राशन कार्ड, सीजीएसएस/ स्टेट गवर्नमेट/ ईसीएचएस/ ईएसआईसी /मेडिकल कार्ड, आर्मी कैटीन कार्ड, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, राज्य अथवा केद्र सरकार द्वारा जारी परिवार से सबधित दस्तावेज
बच्चो के आधार पजीकरण के समय माता, पिता मे से किसी एक का आधार नबर एव बायोमेट्रिक अनिवार्य होगा ।
छोटे बच्चो काआधार बनाने के लाभ
5 वर्ष तक के बच्चो का आधार बनाने से विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण होता है। छोटे बच्चो का आधार बनाने से यह एक डिजिटल फोटो पहचान के रूप मे भी काम आता है। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट, पेन कार्ड, बैक खाता के लिए भी आधार कार्ड उपयोगी रहेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमत्री मितान योजना को फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमो मे शुरू किया गया है जिसे बाद मे प्रदेश के सभी नगरीय निकायो मे शुरू किया जाएगा । इस योजना मे अब तक जन्म प्रमाण-पत्र,मृत्यु प्रमाण-पत्र,विवाह प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र,निवास प्रमाण-पत्र जैसे ज़रूरी सेवाए घर बैठे मिल रही है।
जम्मू-कश्मीर के धमाली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति
रायपुर। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महत, गृहमत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मत्री मोहम्मद अकबर, सस्कृति मत्री अमरजीत भगत, आबकारी मत्री कवासी लखमा, महिला एव बाल विकास मत्री अनिला भेडि़या सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित है। राज्य गीत ,अरपा पैरी के धार से राज्योत्सव 2022 का शुभारभ, मच पर अतिथिगण मौजूद रहे। आध्यात्मिक रग लिए यह नृत्य अद्वैत शिव की आराधना से सम्बधित है।
इस नृत्य के माध्यम से सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट कर उनकी आराधना की जाती है। हाथ मे आलम धागा बाँध कर नृत्य के मध्यम से ईश्वर से सुखद जीवन कामना की जाती है।

  • अचीवमेट इन हटिग, हाइटाइट स्ट्रेथ, इट्यूशस ऑफ एनिमल्स एड लाइफस्टाइल। मगोलिया के नर्तक दल ने इन विषयो पर केद्रित प्रस्तुतियो से बाधा समा। अभी की जो प्रस्तुति हो रही है वो, स्पेशल टाइप ऑफ डास फॉर्म जिसे वेस्टर्न मगोलिया मे किया जाता है, इसमे कुकिग , हटिग को दिखाया जा रहा है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply