मुबई,01 नवम्बर 2022। बॉलीवुड के सलमान खान और गोविदा जैसे स्टार्स की एक्ट्रेस रह चुकी रभा कनाडा का कार का एक्सीडेट हो गया है। घटना के वक्त उनकी गाड़ी मे उनके बच्चे और नैनी भी मौजूद थी। एक्ट्रेस की बेटी को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।
एक्ट्रेस रभा ने अपने इस्टाग्राम हैडल पर कार एक्सीडेट की शॉकिग खबर को फैस सग साझा किया है। उन्होने कार की तस्वीरे भी शेयर की है. फोटोज मे आप देख सकते है कि रभा की कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी है। हालाकि, उन्हे ज्यादा चोटे नही आई है। एक्सीडेट की दुखद खबर फैस सग साझा करते हुए रभा ने अपनी पोस्ट मे लिखा- बच्चो को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी कार मे थे, हम सभी सुरक्षित है। हमे हल्की चोटे आई है. लेकिन मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल मे है। प्लीज हमारे लिए दुआ करे। आपकी दुआए बहुत मायने रखती है।
