,115 रुपये कम हुए एलपीजी सिलिन्डर के दाम,केद्र सरकार ने दी राहत…
नई दिल्ली, 01 नवम्बर 2022। दिवाली के बाद सरकार ने बड़ी राहत दी है। केद्र सरकार ने एलपीजी सिलेडर की कीमतो मे भारी कटौती की गई है। एलपीजी गैस सिलेडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। ये कटौती कमर्शियल सिलेडर की कीमतो मे की गई है। फिलहाल, घरेलू सिलेडर की कीमतो मे कोई बदलाव नही हुआ है।
बता दे कि एलपीजी कमर्शियल सिलिन्डर के दाम मे 115.50 रुपये कम किए गए है। आज यानि मगलवार से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है। हालाकि, घरेलू एलपीजी सिलिन्डर के दाम मे किसी तरह की फेरबदल नही की गयी है।
जानकारी हो कि घरेलू एलपीजी गैस सिलिन्डर के दाम बीते 6 जुलाई, 2022 से स्थिर है और कोई बदलाव नही किए गए है। इसी के साथ जहा केद्र ने कमर्शियल गैस सिलिन्डर के दाम मे जनता को जहा एक ओर राहत दी है वही, दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतो को लेकर भी बदलाव किए गए है। पेट्रोल की कीमतो मे होने वाले 40 पैसे की कमी वाले फैसले को वापस ले लिया गया है। इससे अब जहा जनता को पेट्रोल की कीमतो मे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर गया है।
सरकारी तेल कपनिया जुलाई से ही कॉमर्शियल गैस सिलेडर की कीमतो मे लगातार कटौती कर रही है और यह लगातार पाचवा महीना है जब इसके रेट नीचे आए है। ताजा कटौती के बाद राजधानी दिल्?ली मे 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेडर की कीमत घटकर 1,744 रुपये हो गई है. इसके अलावा मुबई मे कॉमर्शियल गैस सिलेडर 1,696 रुपये, कोलकाता मे 1,846 रुपये और चेन्?नई मे 1,893 रुपये पहुच गया है।
