सूरजपुर@राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

Share


सूरजपुर 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। यहां स्टेडियम ग्राउंड में जिला प्रशासन के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में भारी अव्यवस्थाओं के बीच राज्य के स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। ऐसा पहली बार हुआ है जब जिम्मेदार अधिकारियो की मौजूदगी में अव्यवस्था के आलम में राज्योत्सव जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ और जिम्मेदार अपनी आंखें मूंदे हुए थे। जिला स्तरीय उक्त आयोजन में ना ही पर्याप्त पेजयल व्यवस्था दिखी और न ही शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।घण्टो से छोटे छोटे स्कूली बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर बैठाये रखा गया था परंतु जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार नुमाइंदा इन बच्चों की सुध लेने वाला नहीं था। घण्टो से भूखे प्यासे बच्चे कार्यक्रम स्थल पर बैठे रहे परंतु उनके लिए पानी तक कि व्यवस्था नहीं कि गई थी। घण्टो भूखे प्यासे बैठे बच्चो को मुख्यातिथि के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद जल पान नसीब हो सका। सबसे ज्यादा शर्मशार करने वाली स्थिति कार्यक्रम स्थल में शौचालयो को लेकर रही। स्कूली छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में शहर से सभी आयुवर्ग की महिलाएं भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी जिनमे महिला कर्मचारी भी शामिल थी। जिनके लिए शौचालयों की समुचित व्यवस्था तक जिला प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया गया था। वहीं नाम मात्र के जो शौचालय वहां थे उनमें भी गेट आदि की व्यवस्था नहीं थी जिसे पर्दो से ऐसे ढांक दिया गया था जो शौचालय लग ही नहीं रहे थे। जिसके कारण लघुशंका के लिए स्कूली बच्चे व महिलाएं उचित स्थान की तलाश में इधर उधर भटकते नजर आए। जब की प्रतिवर्ष राज्योत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचती है। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी उन जिम्मेदारों को नहीं है। सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदारों की यह गैरजिम्मेदाराना हरकत समझ से परे है। जो राज्योत्सव जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देखने को मिला है। यहां यह भी बताना लाजिमी है कि जिले की एक सबसे जिम्मेदार अधिकारी एक बार भी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने नहीं पहुंची। अगर वे आयोजन स्थल पहुंचकर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश देतीं तो शायद राज्योत्सव जैसे महत्वपूर्ण आयोजन जो जिला स्तरीय आयोजन है। उसमें अव्यवस्थाओं का यह आलम नहीं रहता। यह पहला मौका है जब जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों के सामने यह आलम है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply