घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
पुणे, 01 नवम्बर 2022। पुणे के येरवडा इलाके के शास्त्री चौक मे शिवशाही बस मे अचानक आग लग गई. बस मे आग लगने की सूचना मिलते ही चालक ने कार्रवाई की. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि इस हादसे मे किसी की जान नही गई है. इस दौरान भीषण आग मे बस को काफी नुकसान हुआ है. आग की लपटो मे घिरी बस की भीषण घटना को कई लोगो ने अपने मोबाइल कैमरो मे कैद कर लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शिवशाही बस यवतमाल से चिचवाड़ के लिए लबी दूरी तय कर येरवडा के शास्त्री चौक से रवाना हुई. सड़क पर दौड़ते समय बस मे अचानक खराबी हो गई. जिस पर चालक को तुरत शक हुआ. चालक बस को सड़क के बाई ओर ले गया और उसे रोक दिया. यात्रियो को एहतियात के तौर पर उतारा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
