गुजरात@पुल गिरने से 190 लोगो की मौत, पीएम नरेन्द्र मोदी करेगे मोरबी का दौरा

Share

गुजरात , 31 अक्टूबर 2022। गुजरात के मोरबी मे एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दे की मोरबी मे एक बड़ा पुल टूट गया जहा अब तक 190 लोगो के मौत की खबर सामने आई है। जिसमे 25 बच्चे,और बड़ी सख्या मे बुजुर्ग एव महिलाए शामिल है। सर्चिग ऑपरेशन अभी भी जारी है। रेस्क्यू के दौरान 170 लोगो को बाहर निकाला गया है। जानकारी के अनुसार गुजरात के मोरबी मे रविवार शाम 6.30 बजे सस्पेशन ब्रिज टूट गया। ब्रिज मे हादसे के वक्त 400 से 500 लोग जमा थे। और ब्रिज की क्षमता 100 लोगो की है। ब्रिज 765 फीट लबा और महज 4.5 फीट चौड़ा है। यह 143 साल पुराना पुल ब्रिटिश शासन काल मे बनाया गया था।
हादसे के वक्त जितने लोग ब्रिज के ऊपर उपस्थित थे सभी पानी मे समा गए। सुबह तक मरने वालो की सख्या 141 थी लेकिन अब मृतको की सख्या 190 हो गई है। बता दे की यह पुल पिछले 6 महीने से बद था। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत की गई थी। हादसे से 5 दिन पहले 25 अक्टूबर को यह ब्रिज आम लोगो के लिए खोला गया।
प्रधानमत्री नरेद्र मोदी जायेगे गुजरात- प्रधानमत्री नरेद्र मोदी कल, 1 नवबर को मोरबी, गुजरात का दौरा करेगे और पीडि़त परवारो से मुलाकात करेगे। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के केवडि़या मे राष्ट्रीय एकता दिवस परेड मे शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी ब्रिज हादसे पर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि मेरा मन करुणा से भरा हुआ है। बता दे की इस हादसे के बाद प्रधानमत्री नरेन्द्र मेादी ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद मे होने वाला अपना रोड शो रद्द कर दिया है। मोदी की उपस्थिति मे मगलवार को होने वाले पेज कमिटी सम्मेलन को भी रद्द कर दिया गया है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply