-उपेश सिन्हा-
कुसमी , 31 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सूर्य भगवान की उपासना का महापर्व छठ आज सुबह सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना हवन प्रसाद वितरण के बाद व्रतियों ने अपना निर्जला उपवास तोड़ा और फिर श्रदालुओं का छठ महापर्व खुशहाली के साथ सम्पन हुआ, दरसल शुक्रवार नहान खान से इस महापर्व की शुरुवात हुई थी लगभग तीन से चार दिनों तक यह पर्व चलता है,कुसमी शहर के अलावा गांव – गांव में भी लोगो ने छठ महापर्व को धुमधाम से मनाया शनिवार शाम को डुबते हुये सूर्य को अर्घ्य दिया गया, तो वही रविवार की सुबह सुबह उगते हुये सूर्य को अर्घ्य दिया गया,छठ घाट में श्रदालुओं ने भक्ति भाव से सूर्य भगवान और छठ माता की पुजा अर्चना की, छठ घाट में काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुये थे।खुशहाली के इस महापर्व में लोगो ने कई तरह की आतिशबाजी कर छठ महापर्व पर खुशियों मनाई , छठ घाट में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहकर अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हुये ट्रेफिक सहित सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में लोगो का सहयोग दिया।
