अवैध उत्खनन कर परिवहन बदस्तूर जारी
-राजा मुखर्जी-
कोरबा , 31 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। हसदेव नदी गेरवाघाट के रेत घाट से रात के वक्त कई ट्रैक्टर रेत पार कराए जा रहे हैं। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन बदस्तूर जारी है। लेकिन छोटी-मोटी कार्रवाई तक ही जिम्मेदार विभाग अपने आपको सीमित रख लिया है। रेत माफियाओं के ट्रैक्टर रेत घाटों पर लग रहे हैं। इससे शासन को राजस्व की क्षति हो रही है। औने-पौने दाम पर रेत बेचे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो रेत माफियाओं को शह मिलने से खुलेआम रेत की चोरी कर रहे हैं। मोटी रकम मिलने के एवज में घाट इनके लिए खुले छोड़ दिए गए हैं। जिले के थाना-चौकी के सामने से भी बेरोकटोक रेत परिवहन करते ट्रैक्टर गुजर रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन जी टी) से हरी झंडी मिलने के बाद ही रेत घाट के संचालन की मंजूरी मिलेगी। मगर बारिश खत्म होने के पखवाड़े भर बीतने के बाद भी अनुमति देने में देरी की जा रही है। इसका फायदा रेत माफिया अवैध उत्खनन कर औने-पौने दाम पर रेत बेच कर उठा रहे हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …