–संवाददाता-
अम्बिकापुर,31 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।.घुनघुट्टा स्थित छठ घाट के पास ड्यूटी कर रहे आरक्षक के साथ शराबी ने मारपीट किया है। आरक्षक ने आरोपी के खिलाफ दरिमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रभुषण तिवारी कंपनी बाजार अंबिकापुर का रहने वाला है। वह पुलिस चौकी रघुनाथपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और एसपी ऑफिस अंबिकापुर में कार्यरत है। छठ के अवसर पर इसकी ड्यूटी घुनघुट्टा छाठ घाट पर पार्किंग स्थलपर लगी थी। 30 अक्टूबर की रात 8.30 बजे शराब के नशे में एक व्यक्ति वहां आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था। आरक्षक द्वारा उसे गाल गलौज करने से मना किया और उसे घर जाने को बोला। कुछ देर बाद पुन: डंडा लेकर वापस आया और आरक्षक चुद्रभुषण के सिर पर पिछले से हमला कर दिया पर डंडा उसके सिर पर न लगकर पैर पर लगा। इस दौरान साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। इस दौरान पुलिसकिर्मियों ने शराबी युवक को पड़कर पूछताछ की तो वह अपना नाम दिलसाय सिंह निवासी दरिमा बताया। पीडि़त आरक्षक ने आरोपी दिल साय के खिलाफ दरिमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 332, 186, 353, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच
Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …