अम्बिकापुर,31 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। राजमोहनी भवन के पास पान दुकान में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नमनाकला निवासी संजय सोनी का एमजी रोड स्थित राजमोहनी भवन के पास पान दुकान है। कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर दुकाान में रखे सामान व नगदी चोरी की गई थी। दुकान संचालक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवचना शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर टीआई कलीम खान ने संदेही लांबा उर्फ खालिद अशरफ साकिन मस्जिदपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपने दो अन्य साथी रिज्जू और अस्सू के साथ घटना को कारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी लांबा उर्फ खालिद के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की सामान व घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है।
