बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़@सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की उनके बताए रास्ते पर कुछ कदम चलेंःपूर्व जिलाध्यक्ष लखनलाल

Share

  • स्वर्गीय दीपक पटेल थे कर्म योगी: जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी
  • भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक स्व.दीपक पटेल के असामयिक निधन पर जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़ 30 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी दीपक भाई पटेल के असामयिक निधन पर जिले भर के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पटेल के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने काका के नाम से प्रसिद्ध स्वर्ग दीपक पटेल को विनम्रता पूर्वक याद किया और श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रखर वक्ता दीपक पटेल के ना रहने पर उनकी चर्चा हमेशा हुआ करेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केसरवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, महामंत्री रामचरित द्विवेदी, महामंत्री संजय गुप्ता, विवेक अग्रवाल, किशन शाह, मुरलीधर सोनी, सुरेश सोनी ,सतीश बडेरा, हेमराज सेन,राजेश कातेला, जेके सिंह, नवल किशोर शर्मा,रमाशंकर गुप्ता, श्रीमती जया कर, श्यामा सेन, गीता पासी, इंद्रावती, गायत्री श्रीवास्तव, पूजा पटेल, रेवती सोनी, स्वाति मिश्रा, रूबी पासी, रामचंद्र अग्रवाल, जलील साह, अखिलेस मिश्र, अतुल जायसवाल, यशुदास, रामधुन जायसवाल, हेमराज सेन, गंगा यादव, आकाश दुआ, मनोज केसरवानी, महेंद्र शुक्ला, मुनेश्वर दास, अशोक नाविक, लक्ष्मी नारायण सोनी, अर्जुन सोनी, चंद्रशेखर पटेल, साहू समेत काफी संख्या में विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वर्गीय दीपक पटेल थे कर्म योगी
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने स्वर्गीय पटेल जी को कर्म योगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कम ही ऐसे नेता हैं जिनकी मृत्यु पर जनमानस के साथ-साथ प्रदेश के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त कर इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना दी।
सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की उनके बताए रास्ते पर कुछ कदम चलें
पूर्व जिलाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय दीपक पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी उनके बताए रास्ते पर कुछ कदम चलें। महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती जया कर ने कहा की पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन से एक अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं दिख रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply