रायपुर@जल्द होगी राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेटर की स्थापना:बघेल

Share


मुख्यमत्री ने 28 जिलो मे सिकलसेल प्रबधन केन्द्रो का किया उद्घाटन
सिकलसेल के विरूद्ध लड़ाई मे जागरूकता सबसे बड़ी जरूरत
मुख्यमत्री ने 28 जिलो मे सिकलसेल प्रबधन केन्द्रो का किया उद्घाटन
इन केन्द्रो मे सिकलसेल की निःशुल्क जाच, उपचार, दवाई एव परामर्श की सुविधा उपलध होगी

रायपुर, 30 अक्टूबर 2022। मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ मे जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेटर की स्थापना की जाएगी। मुख्यमत्री ने आज यहा अपने निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजो और जिला अस्पतालो मे स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबधन केद्रो का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमत्री ने प्रदेश के 28 जिलो मे सिकलसेल प्रबधन केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रदेश के 24 जिला अस्पतालो, नौ मेडिकल कॉलेजो तथा राजधानी रायपुर स्थित सिकलसेल सस्थान छाीसगढ़ मे सिकलसेल की निःशुल्क जाच, उपचार और परामर्श की सुविधा उपलध हो गई है। स्वास्थ्य मत्री श्री टी.एस.सिहदेव भी कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
मुख्यमत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिकलसेल एक गभीर अनुवाशिक बीमारी है। इस रोग से भावी पीढि़यो को बचाने के लिए इस रोग के प्रति जागरूकता सबसे ज्यादा आवश्यक है। सिकलसेल के मरीजो की जल्द पहचान करने के बाद उचित चिकित्सकीय प्रबधन व दवाओ से इसके शारीरिक दुष्प्रभावो को कम किया जा सकता है और रोगी लम्बी आयु का जीवन जी सकते है। इसके लिए आवश्यक है कि रोगियो को उचित उपचार सरलता से उपतब्ध हो। साथ ही सिकलसेल के अनुवाशिक गुण वाले व्यक्तियो की पहचान विवाह से पूर्व कर उन्हे इस पर आवश्यक परामर्श देकर इस रोग के प्रसार को भावी पीढ़ी मे कम किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस रोग को छुपाना नही चाहिए। पहचान होने पर इसका अस्पताल मे इलाज कराना चाहिए।
मुख्यमत्री ने कहा कि सिकलसेल की समस्या का प्रभावी रूप से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग द्वारा नवीन सिकल सेल प्रबधन केद्र की स्थापना की जा रही है। यह केद्र प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालो एव सभी जिला चिकित्सालयो मे सचालित किए जाएगे। इन केन्द्रो मे सिकलसेल की जाच एव उपचार के साथ अस्पताल की प्रयोगशाला के माध्यम से साल्युबिटी टेस्ट द्वारा स्क्रीनिग एव इलेक्ट्रोफोरेसिस तथा नवीन विधि पॉइट ऑफ केयर टेस्ट द्वारा पुष्टि हेतु जाच उपतब्ध कराई जाएगी। उन्होने उम्मीद जतायी कि मेडिकल कॉलेजो एव जिला अस्पतालो मे सचालित सिकलसेल प्रबधन केद्रो का लाभ प्रदेश के सिकलसेल रोगियो को मिलेगा।
मुख्यमत्री ने कहा कि सिकलसेल जाच की नवीन विधि पॉइट ऑफ केयर टेस्ट काफी आसान है। मितानिने भी इस विधि से जाच कर सकती है। इस पद्धति से अभियान चलाकर सिकलसेल मरीजो की पहचान की जा सकती है। मुख्यमत्री ने इस कार्यक्रम मे सिकलसेल से पीडि़त राजेन्द्र नगर रायपुर के सात वर्षीय बालक प्रतिक दास मानिकपुरी और गुढि़यारी की 17 वर्षीय बालिका ओशिका रामटेके को डिजिटल कार्ड प्रदान कर सिकलसेल से पीडि़त व्यक्तियो को डिजिटल कार्ड वितरण का शुभारभ किया। मुख्यमत्री ने रायगढ़ के सिकलसेल प्रबधन केन्द्र मे सिकलसेल पीडि़त निशा चक्रधारी और सूरजपुर के केन्द्र मे उपस्थित 12वी की छात्रा सरगम राजवाड़े से केन्द्रो मे उपतब्ध उपचार की सुविधा की जानकारी ली। इस दोनो पीडि़तो ने बताया कि उन्हे बेहतर उपचार मिल रहा है। इससे उन्हे बड़ी राहत मिली है।
स्वास्थ्य मत्री श्री टी.एस.सिहदेव ने कहा कि सिकलसेल के मरीजो को बेहतर उपचार की सुविधा उपतब्ध कराने के लिए मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय स्तर के रिसर्च सेटर की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसका जल्द ही शिलान्यास होगा। उन्होने कहा कि सिकलसेल प्रबधन केन्द्रो मे निःशुल्क जाच, उपचार और परामर्श सुविधा से पीडि़तो को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने कार्यक्रम मे सिकलसेल प्रबधन केन्द्रो की व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होने बताया कि अब तक किए गए सर्वे प्रदेश की दस प्रतिशत आबादी मे सिकलसेल वाहक और एक प्रतिशत रोगी पाए गए है।
सिकलसेल प्रबधन केन्द्रो मे विशेष रूप से उपचार प्राप्त कर रहे प्रत्येक सिकलसेल रोगी की इलेक्ट्रानिक एण्ट्री सिकलसेल सस्थान के पोर्टल मे कर सूची सधारित की जाएगी एव उन्हे नियमित फॉलो-अप एव दवा लेने हेतु सपर्क किया जाएगा। स्वागत भाषण स्वास्थ्य सचालक श्री भीम सिह ने दिया। कार्यक्रम मे पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सचालक श्री भोस्कर विलास सदिपान, सीजीएमएससी प्रबध सचालक श्री अभिजीत सिह, सचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णुदा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply