जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी, सहायक जिला मिशन समन्वयक दिनेश शर्मा एवं करुणेश श्रीवास्तव के आतिथ्य में विकास खंड स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर के प्रांगण में संपन्न हुआ
अम्बिकापुर, 30 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। विकास खंड के 49 संकुलो से चयनित एफ एल एन- टी एल एम को स्टॉल लगाकर शिक्षकों ने प्रदर्शित किया।
स्टाल निरीक्षण सभी अतिथियों द्वारा किया गया तथा सभी स्टालों का मूल्यांकन डाइट अंबिकापुर के व्याख्याता पूनम सिंह एवं विशालक्षी मिश्रा ने किया। शिक्षकों द्वारा हिंदी एवं गणित विषय के आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को ध्यान में रखकर शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण अधिक से अधिक कबाड़ से जुगाड़ बनाकर किया गया।
विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक संजीव कुमार भारती ने कार्यक्रम के संबंध में अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों के प्रयास का सराहना किया। विकासखंड में उक्त प्रतियोगिता के आयोजित होने से पूर्व सभी संकुलो में टी एल एम मेला का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टी एल एम को आज विकासखंड स्तरीय मेला में शामिल किया गया है आज के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टी एल एम का प्रदर्शनी जिला स्तर के कार्यक्रम में करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना समन्वयक रवि शंकर तिवारी ने कहां की सभी शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है सभी अपने विद्यालयों में अधिक से अधिक शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग करें जिससे बच्चों को सीखने और सिखाने में सहयोग मिल सके, जिले में प्राथमिक स्तर के शैक्षणिक गतिविधियों में सभी शिक्षकों का भागीदारी अच्छी हो तथा आगामी असर के सर्वे में हमारे जिले का रेटिंग सुखद रहे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक को बधाई दिए तत्पश्चात संकुल खैरवार के प्राथमिक शाला कन्या खैरवार की शिक्षिका प्रिस्का कुजूर एवं नीरा यादव द्वारा निर्मित सहायक सामग्री को प्रथम स्थान, संकुल केशवपुर के प्राथमिक शाला हर्राटिकरा के शिक्षिका शोभा श्रीवास्तव एवं एलिजाबेथ को द्वितीय स्थान तथा संकुल खलीबा के प्राथमिक शाला खलीबा की शिक्षिका रेखा राय को तृतीय स्थान का शिल्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी डी सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश शुक्ला, कार्यक्रम प्रभारी निरंजन विश्वास एवं विकासखंड के सभी संकुल समन्वयको का सराहनीय सहयोग रहा।