रामानुजगंज 29अक्टूबर2022(घटती घटना)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर आयोजित जिले के सिंदूर नदी एवं कन्हर में होने वाले आयोजन को लेकर जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा उपरांत हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की एक-एक टीम तैनात करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर व्रती महिलाओं के बैठने की व्यवस्था करने, छठ घाट की साफ-सफाई तथा लोक निर्माण विभाग को बेरीकेटस लगाने के निर्देश दिये। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को बलरामपुर व रामानुजगंज के छठ घाट पर पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करने तथा पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल तथा गोताखोरों की टीम लगाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यातायात प्रभारी से पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए, पार्किंग की व्यवस्था उचित स्थान में करने के निर्देश दिये।
