बैकुण्ठपुर@देव धर्म यज्ञ दिवस पर आयोजित विशाल भंडारा में उपस्थित होने जिपं उपाध्यक्ष को मिला निमंत्रण

Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में कोरिया से शामिल होंगे श्रद्धालु
बैकुण्ठपुर 29 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष्य में संत कबीर दास महाराज की अमरवाणी व अखण्ड पाठ का तीन दिवसीय आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर में किया जा रहा है जिसमे कोरिया से भी श्रद्धालु शामिल होंगे जिसके लिए अनुयायियों के आमंत्रण पत्र श्रद्धालुओं को बांटा गया है और पहुंचने का आग्रह किया गया।
अनुयायी रामेश्वर मिंज ने बतया की जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा हिन्दू मुस्लिम शिक्ख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा, संवत 1570 (सन 1513) में काशी (बनारस) में परमेश्वर कबीर साहेब जी तीन दिन का जो अखण्ड भण्डारा दिया था उसी शुभ दिन के उपलक्ष्य में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में “दिव्य धर्म यज्ञ दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें संत गरीब दास जी महाराज की अमृत वाणी के “अमर ग्रंथ के अखण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर विशाल भण्डारा, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क नाम दीक्षा होगी। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जो 7 नवम्बर प्रातः 8 बजे से 9 नवम्बर सायं तक चलेगा, यह आयोजन स्थान सतलोक आश्रम, किठोदा इन्दौर (म.प्र.) जो ग्राम: किठोदा, उज्जैन इन्दौर मुख्य मार्ग पर स्थित है इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए उनके अनुयायियों द्वारा कोरिया जिले में घूम घूम कर सभी को निमंत्रण बांटा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में लोग उपस्थित हो एक अच्छे ज्ञान को एकत्रित करें जिनकी श्रद्धा इन पर है वह जरूर पहुंचे, अनुयायियों द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को भी आमंत्रण पत्र देकर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होने व कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अनुरोध किया गया है। आमंत्रण के साथ लेखक संत रामपाल दास शिष्य के द्वारा लिखी किताब “जीने की राह” भेंट की और पढ़ने का आग्रह किया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply