चल रहा भू विस्थापितों का आंदोलन स्थगित

Share

कोरबा@मानिकपुर मेंप्रबंधन का वादाःमिलेगा भू विस्थापितों को रोजगार कोरबा, 29 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। एसईसीएल की मानिकपुर खदान पर आंदोलन का साया मंडराने लगा कॉल परिवहन प्रभावित हो जाने के बाद प्रबंधन ने भू विस्थापितों के सामने घुटने टेके और वादा किया कि प्रत्येक परिवार के एक पात्र व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी मानिकपुर खदान के कॉल साइडिंग पर धरने पर बैठ गए खदान से प्रभावित 7 गांव के लोगों के समक्ष मानिकपुर खदान प्रबंधन को घुटने टेकने पड़े. उप महाप्रबंधक अजय तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा किया. नौकरी समेत तमाम अन्य मुद्दों पर चर्चा के पश्चात अजय तिवारी ने बताया की भू स्थापित परिवारों के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. गौरतलब है मानिकपुर खदान के आसपास निवासरत 7 गांव के लोगों ने पहले शुक्रवार को और फिर शनिवार को कॉल साइडिंग पर धरना दिया ढ्ढ कॉल परिवहन प्रभावित होने के कारण प्रबंधकों में हड़कंप मच गया. शनिवार को 10ः00 बजे से लेकर दोपहर 2ः00 बजे तक कॉल परिवहन प्रभावित होने से एसईसीएल को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा. बहर हाल भू विस्थापितों से नौकरी देने का वादा तो कर दिया गया है द्य देखना है कि वादे पर अमल होता भी है या नहीं ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply