बैकुण्ठपुर@छठ महापर्व एवं छठ व्रतियों के लिए पहली बार अच्छी तरह सजकर तैयार हुआ शिवपुर चरचा छठ घाट

Share

  • शिवपुर चरचा छठ घाट की सुंदरता की हर तरफ हो रही तारीफ,आकर्षक वाल पेंटिग व लाइटिंग से जगमगा रहा घाट।
  • नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा लालमुनि यादव ने छठ पर्व के पूर्व लिया जायजा।

बैकुण्ठपुर 29 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नगरपालिका शिवपुर चरचा का छठ घाट इसबार जिले में सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है और यह संभव हो सका है नगरपालिका की महिला अध्यक्ष लालमुनि यादव की इक्षाशक्ति की वजह से जो उन्होंने अपने संकल्प को पूर्ण करने का इरादा ठाना और छठ घाट को आकर्षक बनाने का काम पूरा किया। शिवपुर चरचा नगरपालिका में छठ महापर्व की धूम कुछ अधिक ही देखी जाती है जिले में अन्य जगहों के अपेक्षाकृत और छठ घाट राजनीतिक दलों के लिए भी एक मुद्दा बना रहता है और प्रत्येक दल इस मुद्दे पर कुछ न कुछ घोषणा या सत्ता में रहते छठ घाट को लेकर उसके उन्नति का काम करते रहते हैं लेकिन इसबार की नगरपालिका अध्यक्ष ने छठ घाट को बिल्कुल अलग ही स्वरूप में तैयार कराया है और जो आकर्षक भी है और सुंदर भी।
छठ घाट में वाल पेंटिंग सहित लाइटिंग का जिस तरह से काम हुआ है उससे छठ घाट काफी सुंदर दिखने लगा है और छठ व्रतियों को आकर्षित भी कर रहा है। शिवपुर चरचा नगरपालिका क्षेत्र जो कि कालरी क्षेत्र भी है और जहां उत्तर भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है में छठ महापर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है और प्रतिवर्ष छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु छठ घाट पर पहुंचकर अस्तांचल सूर्य देव व उदीयमान सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं और अपनी अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं। इस वर्ष छठ महापर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है जिस दिन छठ व्रतियों द्वारा नहाय खाय कर छठ व्रत की शुरुआत की जाएगी एवम अस्तांचल सूर्य देव को 30 अक्टूबर को अर्ध्य दिया जाएगा वहीं उदीयमान सूर्य देव को 31 अक्टूबर को अर्ध्य देकर इस महापर्व का समापन हो जाएगा ।
छठ महापर्व का महत्व भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और छठ व्रतियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है,इस पर्व को लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले जहां कुछ सीमित नदी तालाबों के तटों तक ही यह पूरा पर्व आयोजन संपन्न हो जाया करता था वहीं अब जगह जगह नदी और तालाबों के तट पर छठ करने वाले श्रद्धालु छठ महापर्व के दौरान देखे जा सकते हैं। शिवपुर चरचा छठ घाट की ही बात की जाए तो पहले यहां कम क्षेत्र में ही छठ व्रतियों के लिए जगह हो जाया करती थी वहीं अब लगातार घाटों का निर्माण होने के बावजूद भी जगह कम पड़ जाती है। वर्तमान अध्यक्ष लालमुनि यादव ने इसबार जिस लगन एवम मेहनत से छठ व्रतियों के लिए छठ घाट का निर्माण कराया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने छठ व्रतियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा है और उनकी व्यवस्था जो अनवरत अभी जारी है उससे छठ व्रत करने वाले परिवार भी प्रसन्न हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply