2 की मौत
इदौर , 29 अक्टूबर 2022। स्कूल बक करके इदौर मे घुमने आई आष्टा शहर की 3 नाबालिग सहेलियो ने जहर खा लिया जिसमे दो लड़कियो की इलाज के दौरान मौत हो गई, वही एक की हालत गभीर है। फिलहाल पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।
इदौर के एडीसीपी प्रशात चौबे ने बयाया कि यहा जहर खाने से दो नाबालिग लड़कियो की मौत हो गई, जबकि एक बाल-बाल बच गई। ये लोग सीहोर जिले की रहने वाली है। उन्होने कहा कि इसमे एक लड़की ने पारिवारिक सबधो मे खटास के चलते जहर खा लिया, जबकि दूसरी ने दोस्ती की वजह से जहर खा लिया। फिलहाल मामले की जाच जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तीनो को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल मे भर्ती किया गया था, जहा देर शाम दो की मौत हो गई। तीसरी नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त तीनो रीजनल पार्क रोड पर घूम रही थी। पुलिस के अनुसार उन्हे अस्पताल से युवतियो के जहर खाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुचकर जहर खाने की वजह की जाच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक प्रारभिक जाच मे सामने आया है कि इसमे से एक किशोरी ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया, जबकि दूसरी ने युवक से दोस्ती के चक्कर मे जहर खाया। वही तीसरी के जहर खाने की वजह पता नही चल सकी है। उन्होने बताया कि पहले यह जानकारी मिली थी कि तीनो ने रीजनल पार्क मे जहर खाया था। लेकिन यहा के कर्मचारियो ने बताया कि पार्क मे इस तरह की कोई घटना नही हुई।
एडीसीपी ने कहा कि लड़कियो ने आष्टा मे जहर खरीदा और इदौर मे खुद को मारने का फैसला किया। फिलहाल परिजन इदौर पहुच गए है। वे सदमे की स्थिति मे है। उनके बयान भी दर्ज किए जाएगे, कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनो स्कूल से बक मारकर यहा घूमने पहुची थी। ये घटना भवर कुआ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मामले मे अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आला अधिकारी भी अस्पताल पहुचे।
