लखनपुर ,29 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।.लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटिंदा बंधा मुख्य मार्ग में 29 अक्टूबर दिन शनिवार की सुबह लगभग 8ः30 बजे पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द पिकअप चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम लहपट्रा निवासी शिव शंकर दास उम्र लगभग 17 वर्ष अपने छोटे जीजा और दीदी के साथ मेहमानी करने ग्राम कटिंदा अपने बड़े जीजा के घर आया हुआ था । अपने जीजा और दीदी को घर में छोड़ व ग्राम बंधा की ओर किसी कार्य से गया था। वापस ग्राम कटिंदा आने के दौरान जैसे ही वह पुलिया के समीप पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 स्रद्भ 9044 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। सर में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक डेविड मिंज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया साथ ही पिकअप वाहन को जप्त कर मामले में कार्यवाही जारी है।
