रायपुर, २8 अक्टूबर 2022। राजधानी पुलिस ने 9 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। इसमे एक पूर्व मत्री का पीए भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस के मुताबिक कथित पीए साथियो के साथ दाव लगाने अक्सर बैठा करता था। मुखबीर से मिले इनपुट पर पुलिस की टीम ने रेड की और अन्य के साथ यह भी पकड़ा गया। मामला शहर के टिकरापारा इलाके का है।
सीएम भूपेश बघेल की ताकीद के बाद से ही रायपुर पुलिस जुआ, सट्टा और ऑनलाइन गेमिग के खिलाफ अभियान क्रिकेट सट्टा के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी वजह से जुआरियो की धरपकड़ की जा रही है। पिछले कुछ वक्त से एटी क्राइम एव सायबर यूनिट की टीम टिकरापारा इलाके मे जुआरियो के रैकेट का पता लगा रही थी। इस बीच टीम को टिकरापारा के सजय नगर मे शितला मदिर के पास कुछ जुआरियो के अड्डेबाजी का पता चला।
टीम ने फौरन मौके पर पहुचकर छापा मारा। यहा जुआरियो के बीच दाव लगाते हुए पूर्व मत्री पुन्नू लाल मोहले का पर्सनल असिस्टेट शैलेद्र ठाकुर भी मिला। पुलिस ने पकड़ा तो अकड़ने लगा। इधर-उधर की बाते की, मगर धौस काम न आई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …