कोरबा@मेगा परियोजनाओं में सीएमडी के प्रवास के दौरान डीजल चोरों और जवानों में हुई मुठभेड़

Share


कोरबा, 28 अक्टूबर 2022 (घटती घटना)। एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे थे और दूसरी ओर कुसमुंडा खदान में बोलेरो कैम्पर वाहन लेकर डीजल चोर घुसे थे। कुसमुंडा खदान में बढ़ती चोरी को रोकने के लिए त्रिपुरा राइफल्स के जवानों की तैनाती की गई है। वहीँ दोपहर सीएमडी के प्रवास के दौरान कुसमुण्डा खदान के साइलो के पास जवानों और डीजल चोरों की मुठभेड़ हो गई। डीजल चोरों ने त्रिपुरा के जवानों पर पथराव किया। पथराव करते हुए डीजल चोर अपना वाहन छोड़कर भाग निकले, इधर जवानों ने अपना गुस्सा डीजल चोरों के वाहन पर उतारा और जमकर तोड़फोड़ करते हुए चक्का निकाल दिया। इन डीजल चोरों का मास्टर माइंड राजा खान बताया जा रहा है। राजा खान के संरक्षण में डीजल चोरों के द्वारा खदान में चल रहे भारी वाहनों से लगभग हर दिन लाखों रुपए के डीजल की चोरी की जा रही है। वैसे तो कुसमुण्डा पुलिस डीजल चोरों पर कार्यवाही करती है, लेकिन इनके सरगना तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंच सके हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply