Breaking News

रायपुर@मुख्य सचिवो की राष्ट्रीय कान्फ्रेस के लिए बैठक सपन्न,

Share

प्रगति एव तैयारियो पर हुई विशेष चर्चा
रायपुर, २8 अक्टूबर 2022।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मत्रालय महानदी भवन मे अगले साल 5 से 7 जनवरी 2023 मे प्रधानमत्री की अध्यक्षता मे होने वाली मुख्य सचिवो की राष्ट्रीय कान्फ्रेस के लिए आवश्यक तैयारियो के सबध मे राज्य शासन के विभिन्न विभागो के अधिकारियो की बैठक ली। बैठक मे कान्फ्रेस के सबध मे विभिन्न विभागो की प्रगति और तैयारियो के सबध मे विस्तृत चर्चा की गई।
जैन ने मुख्य सचिवो की राष्ट्रीय कान्फ्रेस के लिए आवश्यक जानकारी और तैयारियो के सबध मे अधिकारियो को निर्देश दिए गए। वीडियो कान्फ्रेसिग के जरिए आयोजित इस बैठक मे ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, योजना विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी, उर्जा विभाग के सचिव अकित आनद, स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर, महिला एव बाल विकास विभाग के सचिव भुवनेश यादव सहित विा, नगरीय प्रशासन एव अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।


Share

Check Also

कोरबा@नगरनिगम आयुक्त ने प्रगतिशील कार्यों के गुणवत्ता का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने दर्री जोनांतर्गत स्थित प्रधानमंत्री आवास …

Leave a Reply