कोरबा@कुसमुंडा मेगा परियोजना के निरीक्षण पर सीएमडी ने उत्पादन डिस्पैच बढाने पर दिया जोर

Share

कोरबा, 28 अक्टूबर 2022(घटती घटना)।कुसमुंडा मेगा परियोजना के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल, तीनों मेगा परियोजनाओं के जीएम उपस्थित रहे , उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने की रणनीति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ढ्ढ सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा माईन में उतरे। उनके साथ निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल मौजूद थे, साथ में एसईसीएल के तीनों मेगा परियोजनाओं के अनुभवी महाप्रबंधको की टीम भी उपस्थित थी। टीम सबसे पहले कंट्रैक्शूअल पैच पहुँची तथा एक एक कर गोदावरी, नारायणी व नीलकंठ पैच का निरीक्षण किया। तदोपरांत, डिपार्टमेंटल पैच वेस्टर्न, कैट एवं बरकुटा के कार्य-संचालन का अवलोकन किया । खदान में हीं, उत्पादन एवं डिस्पैच को बढ़ाए जाने की रणनीति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उसमें बढ़ोतरी हेतु सीएमडी ने आवश्यक निर्देश जारी किए ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply