नई दिल्ली@उम्मीद है अब विपक्ष की आवाज नही दबेगी

Share

राहुल गाधी ने दी ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क को बधाई
नई दिल्ली ,28 अक्टूबर 2022। काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी ने ट्विटर का नया मालिक बनने पर एलन मस्क को बधाई दी और उम्मीद जताई कि अब यह माइक्रो-बलॉगिग मच नफरत भरे भाषणो (हेट स्पीच) के खिलाफ कार्रवाई करेगा तथा भारत मे सरकार के दबाव मे आकर विपक्ष की आवाज नही दबाएगा। उन्होने ट्वीट किया, ”एलन मस्क को बधाई। मै आशा करता हू कि ट्विटर अब नफरत भरे भाषणो के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तथ्यो की जाच ज्यादा सटीक ढग से करेगा और भारत मे सरकार के दबाव के चलते विपक्ष की आवाज को नही दबाएगा।
विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्टि्रक कार कपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोशल मीडिया मच ट्विटर के नए मालिक बन गए है। जिम्मेदारी सभालने के साथ ही उन्होने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य विा अधिकारी (सीएफओ) नेड सहगल और कानूनी मामलो एव नीति प्रमुख विजया गड्डे को हटा दिया है। राहुल गाधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ भी साझा किया जिसमे दर्शाया गया है कि उनके ट्विटर अकाउट के साथ ‘छेड़छाड़ की गई।
पिछले साल अगस्त मे दिल्ली मे दलित बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या मामले मे उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को लेकर काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का ट्विटर अकाउट कुछ दिनो के लिए ‘लॉक किया गया था और ट्विटर ने नियमो के उल्लघन का हवाला दिया था। साथ ही ट्विटर ने काग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओ के ट्विटर अकाउट बद कर दिए थे।
00


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply