अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह अचानक छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। अचानक प्लास्टर गिरने से अफरातफरी मच गई। गनीमत थी कि उस समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था। मरीज व परिजन वार्ड में थे और स्टाफ अपने कक्ष में थे।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी है और जर्जर हो चुकी है। कई हिस्सों को पीड्ब्ल्यूडी द्वारा डिस्मेंटल भी घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद भी उसी भवन को जरूरत के अनुसार मरम्मत करा कर उपयोग में लिया जा रहा है। पीड्ब्ल्यूडी द्वारा डिस्मेंटल घोषित करने के बाद भी उक्त हिस्से में हमर लैब का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुरूष सर्जरी वार्ड के पास बरामदे की छत की प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। सुबह का समय होने के कारण वहां पर कोई नहीं था। मरीज व उनके परिजन सभी वार्ड में थे। स्टाफ नर्स भी नहीं थे। हालांकि अचानक प्लास्टर गिरने से अफ रातफरी जरूरत मच गई।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …