रायपुर@मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने बहनो के सग मनाया भाई-दूज

Share


रायपुर, 27 अक्टूबर 2022। प्रदेश के मुखिया मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार और बहनो के साथ मिलकर भाई दूज के रग मे रग गए। देखे तस्वीरे…
पाच दिवसीय पर्व दिवाली को महापर्व माना जाता है. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और समापन भाई दूज पर होता है. हिदू पचाग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है. हिदू पचाग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है.
भैया दूज को भाई-बहन के प्यार और अटूट बधन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भाई अपनी बहनो के घर जा कर तिलक करवाते है और भोजन करते है. जिसके बाद अपनी प्यारी बहन को उपहार भी देते है. बहने अपने भाई की लबी उम्र की कामना करती है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है. आज के दिन की शुरुआत आप अपने भाई-बहनो को खास शुभकामना सदेश भेज कर भी कर सकते है।.


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply