सूरजपुर 27 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। मृत व्यक्ति के नाम पर शासकीय राशन गबन करने के मामले में आदिवासी एकता महासभा ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत – छत्तरपुर, जनपद पंचायत सूरजपुर थाना-जयनगर लटोरी, जिला- सूरजपुर में उचित मूल्य दुकान संचालक (एजेन्सी ग्राम पंचायत छत्तरपुर) सरपंच और राशन वितरणकर्ता गिरजा प्रसाद जायसवाल, आ0 स्व. रामकरण जायसवाल के द्वारा विगत लगभग 2-3 वर्षों से मृत व्यक्तियों के नाम से राशन का वितरण कर गबन किया जा रहा है। जिसमें स्वयं वितरणकर्ता गिरजा प्रसाद जायसवाल द्वारा अपने पिता स्व. रामकरण जायसवाल के नाम से राशन कार्ड क्र0 -226489573030 से मृत्यु के पश्चात् भी राशन उठाया जा रहा है और सरपंच घरभरन आ0 स्व. नेतु राम द्वारा भी अपनी मृतक माँ स्व. बासो बाई पति स्व. नेतु राम के राशन कार्ड क्र0 226482573212 से विगत लगभग तीन वर्षों से राशन उठाया जा – रहा है। सरपंच घरभरन के पास गाँव में सबसे अधिक भूमि है लेकिन उनका राशन कार्ड भूमिहिन परिवार के नाम से बना है जबकि गिरजा जायसवाल और घरभरन दोनों ही इनकम टैक्स पटाने वाले व्यक्ति है। गिरजा जायसवाल के द्वारा कुटरचना कर अपने माँ के नाम से अलग राशन कार्ड और पिता के नाम पर अलग राशनकार्ड (अन्तोदय और प्राथमिकता) बनवाकर राशन उठाया जा रहा है। गिरजा जायसवाल का अम्बिकापुर में और ग्राम पंचायत कल्याणपुर दोनों जगहों में डबल स्टोरी बिल्डिंग है। इस सम्पूर्ण मामला का जानकारी दिनाँक 18 अक्टूबर 2022 के ग्राम सभा में लोगों को हुआ सरपंच और वितरणकर्ता के द्वारा बताया ‘गया कि कुछ अन्य मृतका का राशन उठाया जा रहा है। उक्त मामले में आदिवासी एकता महासभा ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर जांच कराकर मामले की कार्रवाई की मांग की है।
