बलरामपुर@जिला पंचायत की सीईओ ने भृत्य के मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकंपा अनुदान के रूप में 01 लाख रूपये का चेक सहायता स्वरूप प्रदान किया है

Share


बलरामपुर 27 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत संसाधन केंन्द्र में संविदा के रूप में भृत्य के पद पर कार्यरत श्री नीरज कुमार की मृत्यु 11 अक्टूबर 2022 को हो गयी थी। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार दैनिक वेतन भोगी/सीधी भर्ती से संविदा पर नियुक्त कर्मचारी जो नियुक्ति तिथि से निरंतर दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुका हो तथा उसकी मृत्यु सेवा काल के दौरान होने पर उनके आश्रित को 01 लाख रूपये अनुकंपा अनुदान के रूप मे दिये जाने का प्रावधान है। जिसके तहत जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने मृतक स्व. नीरज कुमार की माता श्रीमती पुष्पा देवी को अनुकंपा अनुदान के रूप में 01 लाख रुपये का चेक सहायता स्वरूप प्रदान किया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@”हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के तहत ग्राम पंचायत तेलईकछार के केनापारा पर्यटन स्थल पर सामूहिक श्रमदान का किया गया आयोजन

Share सूरजपुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन …

Leave a Reply