नई दिल्ली@POK को वापस हासिल करना मोदी सरकार का अगला कदम?

Share


राजनाथ सिह के कड़े तेवर,आया ये
बड़ा बयान अजाम भुगतना पड़ेगा


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सो मे पुनगर्ठित करने के बाद अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान के कबजे मे गए क्षेत्र को लेकर भी सख्त रुख अपनाना शुरू किया है। रक्षा मत्री राजनाथ सिह ने गुरुवार को पीओके को लेकर कड़े तेवर दिखाए। उन्होने साफ कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकारो के नाम पर घडि़याली आसू बहाता है, लेकिन वह खुद पीओके मे लोगो पर अत्याचार कर रहा है। यही नही उन्होने कहा कि यदि पाकिस्तान अब पीओके के लोगो का उत्पीड़न करता है तो उसका अजाम भुगतना पड़ेगा। रक्षा मत्री ने इन्फैन्ट्री डे प्रोग्राम को सबोधित करते हुए कहा, इस मौके पर देश के सभी जाबाजो को नमन करता हू, जिन्होने देश की एकता और अखडता को कायम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान दे दिया।
राजनाथ सिह ने कहा कि शौर्य दिवस हमे प्रेरणा देता है कि हर बाधा को पार करके हम देश को नई ऊचाइयो को ले जाएगे। रक्षा मत्री ने कहा कि हर कोई जानता है कि पाकिस्तान कैसे मानवाधिकारो के नाम पर घडि़याली आसू बहाता है, जबकि पीओके मे लोगो का उत्पीड़न कर रहा है। राजनाथ सिह ने कहा, मै पाकिस्तान से पूछना चाहता हू कि उसने भारत को जो हिस्सा अवैध रूप से कबजाया है, वहा रहने वाले लोगो को उसने कितने अधिकार दिए है। पाकिस्तान वहा होने वाली अमानवीय घटनाओ के लिए जिम्मेदार है। आज पाकिस्तान वहा लोगो पर अत्याचार कर रहा है, लेकिन आने वाले वक्त मे उसे इसका नुकसान उठाना होगा।
रक्षा मत्री ने कहा कि हमारे विकास की यात्रा तब पूरी होगी, जब 1947 मे भारत आए शरणार्थियो के साथ न्याय होगा। उन्हे जब अपने पूर्वजो की जमीन पर सम्मान के साथ रहने का मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि मै अपनी सेना और लोगो की ताकत से वाकिफ हू। वह दिन दूर नही है, जब हम पीओके को वापस लेगे और अपने सारे मकसद हासिल करेगे। यही नही उन्होने इस दौरान उन लोगो पर भी अटैक किया, जो आतकवादियो के मानवाधिकार की बात करते है। राजनाथ सिह ने कहा कि इस क्षेत्र मे जब भी सेना या पुलिस कोई ऐक्शन लेती है तो कुछ बुद्धिजीवी कहते है कि मानवाधिकारो का उल्लघन हो रहा है।
राजनाथ सिह ने कहा कि मुझे उस वक्त हैरानी होती है कि जब यही आतकी सुरक्षा बलो या फिर आम लोगो पर अटैक करते है तो ये लोग मानवाधिकार की बात क्यो नही करते है। राजनाथ सिह ने कहा कि आतकवाद का कोई धर्म नही होता है, लेकिन कश्मीरियत के नाम पर यहा असख्य लोगो की जान गई और उनके घरो को भी तबाह कर दिया गया था। राजनाथ सिह ने इस मौके पर 1993 मे ससद मे पारित प्रस्ताव का भी जिक्र किया।
उन्होने कहा कि हमारी ससद ने गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरे पीओके को वापस लेने का सकल्प लिया था और उसे पूरा किए बिना विकास की हमारी यात्रा पूरी नही होगी।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply