????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@गोवर्धन पूजा के दिन मनाया गया गोठान दिवस

Share


गायों का अभिनंदन कर खिलाया गया खिचड़ी व हरा चारा
अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। गोवर्धन पूजा के दिन 26 अक्टूबर को जिले के गोठानों में गोठान दिवस मनाया गया। गोठान में पारंपरिक रूप से पूजा कर गायों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा खिचड़ी व हरा चारा खिलाया गया। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल व कलेक्टर कुन्दन कुमार की उपस्थिति में शहरी गोठान घुटरापारा में गोवर्धन पूजा किया गया। इसी प्रकार सरगंवा गोठान में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता शामिल हुए।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार गोवर्धन पूजा के शुभ दिन पर गोठान दिवस मनाया जा रहा है। गोवर्धन पूजा में गऊओं का मान सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने सरगंवा गोठान में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए वहीं गोठान के समीप के नदी में चेक डैम बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री एस.एन. तिवारी, सरपंच श्रीमती मीना हरिना, उप सरपंच श्री मनीष कुमार ली सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply