जयपुर,@सरकार का बड़ा फैसला,अब प्राइवेट स्कूलो मे 12 वी तक बेटियो की पढ़ाई फ्री

Share


जयपुर, 26 अक्टूबर 2022। राजस्थान मे बेटियो को अब प्राइवेट स्कूल्स मे भी फ्री एजुकेशन मिलेगी और वो भी पूरी 12वी कक्षा तक। इसके लिए राजस्थान सरकार ने राज्य मे नई स्कीम लागू की है जिसका नाम है, इदिरा शक्ति बालिका फीस पुनर्भरण योजना। सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा मे इस योजना की जानकारी दी थी, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। उसके बाद राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अप्लाई भी करना होगा। सरकार की तरफ से त्रद्बह्म्द्यह्य स्नह्म्द्गद्ग श्वस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ स्ष्द्धद्गद्वद्ग के लिए इस पूरी प्रक्रिया का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है ।
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको 31 दिसबर 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन राजस्थान शिक्षा विभाग के पास करना होगा। आवेदन 1 नवबर से शुरू हो जाएगे। जिला शिक्षा अधिकारी आपके आवेदनो का वेरिफिकेशन करेगे। उसके बाद 28 फरवरी 2023 तक आपके अकाउट मे फीस की रकम दो किश्तो मे भेज दी जाएगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply