बैकुण्ठपुर@चरचा छठ घाट का रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में

Share

बैकुण्ठपुर 23 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नगर पालिका शिवपुर चरचा में अध्यक्ष लालमुनी यादव द्वारा छठ पर्व के पहले ही छठ घाट को साफ सफाई के साथ रंग रंगोन का कार्य करया जा रहा है छठ घाट का कार्य अंतिम चरण में है जिस प्रकार से छठ घाट की वॉल पेंटिंग व पुताई का कार्य किया गया है उससे वह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और छठ पर घाट एक सुंदर नजारा देखा जा सकता है।
लोक आस्था का महापर्व छठ में कुछ ही दिन बचे हुए हैं जिसे लेकर तैयारियों का दौर अंतिम चरण में चल रहा है, जिले के सभी क्षेत्रों में छठ घाटों की साफ सफाई का काम परवान पर है। साफ सफाई के बाद घाटों को सजाने में भी लोग लग गए है। पवित्रता का महापर्व छठ आगामी सप्ताह से शुरू हो रहा है। चार दिवसीय पर्व नहाय खाय होगा। विदित हो कि छठ को लेकर शहरी क्षेत्रों में जहां छठ घाट की साफ-सफाई हो रही है वहीं गांवों में नदी के किनारे छठ घाट बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका शिवपुर-चरचा के नगर पालिका अध्यक्ष लाल मुनि यादव ने बताया कि नगर पालिका शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित छठ घाट का पुताई का कार्य अंतिम चरण पर है उन्होंने कहा कि वे छठ घाट का अपनी टीम के साथ में निरीक्षण किया, जल्द घाट को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply