बैकुण्ठपुर @ग्रामीण बच्चों के बीच मिठाइयां व पटाखे ले पहुचे जिपं उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी

Share

बैकुण्ठपुर 23 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। धनतेरस के पावन अवसर पर ग्राम सरईगहना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ग्राम के छोटे-छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ पटाखे एवं मिठाई बांटकर धनतेरस एवं आने वाली दीपावली मनाई। खुशियों के त्यौहार के 1 दिन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया, बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं से मुलाकात की, मिष्ठान वितरण‌ कर दीपावली की अग्रिम बधाई दी और बच्चों को पटाखे बांटे। पटाखे पाकर एवं मिठाई खाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते बनता था।
वास्तव में खुशी बांटने का यह अभूतपूर्व तरीका है की सक्षम व्यक्ति और जननेता लोगों के बीच जाकर उनकी खुशियों को बढ़ाने का प्रयास करें। बच्चों और बुजुर्गों का कहना था कि हमारे साथ आज तक ऐसा दीपावली एवं धनतेरस नहीं मनाया गया। बच्चों से ऐसी बात को सुनकर श्री वेदांती तिवारी जी कि‌ आंख नम हो गई। बच्चों ने वेदांती तिवारी को दिल से धन्यवाद दिया। वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा कि बच्चों में बहुत बड़ी ताकत होती है, जिनकी मुस्कान सारी उलझन और दुखों को समाप्त करने का सामर्थ्य रखती है। आधुनिकता और संकीर्णता के कारण जहां एक ओर समाज संकीर्ण हो जा रहा है, वहीं दूसरी ओर परिवार भी सिमट से जा रहे हैं। भौतिक खुशियों की चाह के कारण व्यक्ति अकेला होता जा रहा है। जिससे विभिन्न पर्व त्यौहार पहले जैसे आनंद और खुशियां नहीं दे पाते। परंतु किसी भी त्यौहार को सामूहिक रूप से मनाने पर उसकी खुशियां चौगुनी हो जाती हैं। वेदांती तिवारी जी ने कहा कि यदि लोग सामूहिक तौर पर खुशियां बांटना प्रारंभ कर दें तो जीवन में तनाव समाप्त हो जाएगा। साथ ही उन्होंने समस्त जिले वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply