तिरुवनतपुरम@कानून मत्री ने दी धमकी,तो हाई हो गया राज्यपाल का पारा! पढ़ाया सविधान का पाठ

Share


तिरुवनतपुरम, 23 अक्टूबर 2022। केरल मे इन दिनो सियासी पारा हाई हो गया है. राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच जुबानी जग चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, कानून मत्री पी राजीव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को चेतावनी देते हुए उनकी कार्रवाई की समीक्षा करने की धमकी दे डाली है।
कानून मत्री के इस बयान पर राज्यपाल भी भड़क गए है। राज्यपाल ने कहा कि कानून मत्री कहते है, वह मेरी कार्रवाई की समीक्षा करने जा रहे है। राज्यपाल के रूप मे, मै यहा उनके कार्यो की समीक्षा करने के लिए हू। वे मेरे द्वारा नियुक्त है। इसका मतलब है कि वह सविधान के प्रावधानो से परिचित नही है। उन्होने कहा कि केरल मे मेधावी लोग बाहर चले गए है और इस तरह से अज्ञानी शासन कर रहे है।
एक किताब के अनावरण के मौके पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि केरल भी ड्रग कैपिटल बनता जा रहा है। उन्होने कहा कि अब केरल, पजाब की जगह पर ड्रग कैपिटल बन रहा है क्योकि राज्य सरकार शराब की बिक्री को बढ़ावा दे रही है।
राज्य सरकार ने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब ही हमारे विकास के लिए काफी है। यह उस राज्य के लिए कितना शर्मनाक है जहा साक्षरता दर 100 प्रतिशत है। मुझे शर्म आती है कि हमारे राज्य की आय का स्रोत शराब और लॉटरी है।
केरल के कानून और उद्योग मत्री पी राजीव ने गुरुवार को राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के केरल विश्वविद्यालय के 15 सदस्यो को बर्खास्त करने के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वह जाच करेगे कि पारित आदेश प्रक्रियात्मक था या नही।
केरल के कानून मत्री पी राजीव ने कहा यहा सब कुछ कानूनी होना चाहिए, मै जाच करूगा कि आदेश किसी प्रक्रिया पर आधारित था या नही। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय एक स्वाया सस्थान है। यहा सब कुछ कानूनी होना चाहिए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply