नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2022। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने केद्र सरकार के पर्यटन मत्री को पत्र लिखकर सबित पात्रा को इडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन चेयरमैन के पद से हटाने की माग की है। “आप” की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि इडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन के चेयरमैन नियुक्त होने के बाद सबित पात्रा पब्लिक सर्वेट की लीगल डेफिनेशन के तहत शामिल हो जाते है। एक पब्लिक सर्वेट होने के नाते कोई भी व्यक्ति न किसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है और न किसी पार्टी के लिए प्रचार कर सकता है। इसके अलावा न अपने सरकारी पद को किसी भी पार्टी को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। आईटीडीसी चेयरमैन व पब्लिक सर्वेट होने के बावजूद सबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र प्रवक्ता के पद पर बने हुए है। वह बिना किसी नियम कानून को ध्यान मे रखे भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार, प्रेस कॉन्फेस और टीवी डिबेट्स करते है। इन्ही कारणो से केद्रीय पर्यटन मत्री किशन रेड्डी जी और सेट्रल विजिलेस कमीशन को शिकायत पत्र लिखा है। इसके जरिए माग कि है कि सबित पात्रा को तुरत प्रभाव से आईटीडीसी के चेयरमैन पद से हटाया जाए।आतिशी ने कहा कि कल मैने केद्र सरकार के टूरिज्म मिनिस्टर जी किशन रेड्डी जी को एक पत्र लिखा है। उस पत्र की कॉपी मैने सेट्रल विजिलेस कमीशन के चेयरमेन सुरेश पटेल जी को भी भेजी। मैने उसमे सबित पात्रा जी के चेयरपर्सन इडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन से हटाए जाने की माग की है। इस शिकायत पत्र के तथ्य मै आपसे साझा करना चाहूगी। 30 नवबर 2021 को सबित पात्रा जी को इडियन टूरिज्म डेवेलपमेट कॉर्पोरेशन (आईटीडीसी) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। आईटीडीसी केद्र सरकार के तहत आता है और इडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन के चेयरमेन नियुक्त होने के बाद सबित पात्रा जी पब्लिक सर्वेट की लीगल डेफिनेशन के तहत शामिल हो जाते है। उन्होने कहा कि पब्लिक सर्वेट को इडियन पीनल कोर्ट (आईपीसी) मे, प्रिवेशन ऑफ करप्शन एक्ट मे, सेट्रल सिविल सर्विसेज (सीसीएस) रूल्स आदि मे स्पष्ट तौर पर परिभाषित किया गया है। एक पब्लिक सर्वेट की सबसे महत्वपूर्ण परिभाषा है कि कोई भी पब्लिक सर्वेट किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ा हुआ नही होगा। एक पब्लिक सर्वेट होने के नाते कोई भी व्यक्ति न किसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है, न किसी पार्टी के लिए प्रचार कर सकता है, न अपने सरकारी पद को किसी भी पार्टी को प्रमोट करने के लिए यूज कर सकता है। परतु सबित पात्रा जी चेयरमेन आईटीडीसी व पब्लिक सर्वेट होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र प्रवक्ता के पद पर बने हुए है। आतिशी ने कहा कि आप सभी सबित पात्रा जी को भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए, भाजपा की तरफ से टीवी डिबेट्स और भाजपा का चुनावी राज्यो मे प्रचार करते हुए देखते है। टीवी डिबेट्स, प्रेस कॉन्फेसिज, चुनावी प्रचार आदि बेहत स्पष्ट तौर से सेट्रल सिविल सर्वेट रूल का वॉयलेशन है। लेकिन सबित पात्रा जी बिना किसी नियम कानून को ध्यान मे रखे भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार, प्रेस कॉन्फेस और टीवी डिबेट्स करते है। सबित पात्रा जी की ट्विटर टाइमलाइन पर बहुत सारे पॉलिटिकल वीडियोज और बहुत सारे पॉलिटिकल डिबेट्स उनके अपने सरकारी दफ्तर से करते हुए है, जो एक पब्लिक आफिस के मिसयूज का स्पष्ट उदाहरण है। इन्ही सब कारणो से मैने केद्रीय पर्यटन मत्री जी किशन रेड्डी जी और सेट्रल विजिलेस कमीशन को शिकायत पत्र लिखा है।
और माग कि है कि सबित पात्रा जी को तुरत प्रभाव से आईटीडीसी के चेयरमेन पद से हटाया जाए।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …