बैकुण्ठपुर@दिन दहाड़े बंधक बना महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दुष्कर्म

Share

  • एमसीबी नवीन जिले से फिर बालात्कार की घटना आई सामने, इस बार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर महिला को हवस का बनाया गया शिकार।
  • मामला एमसीबी जिले के झगराखांड थाने का,चार युवकों पर पुलिस ने मामला किया दर्ज।
  • महिला अधिकारी के साथ बलात्कार की घटना की वीडियो भी बनाई युवकों ने,मुख्य आरोपी युवक नाबालिक।
  • नवीन एमसीबी जिला गठन के बाद दूसरी बलात्कार की घटना,पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • चार युवकों में से केवल नाबालिक ने महिला अधिकारी को अपनी हवस का बनाया शिकार, बाकी तीन आरोपी सहयोगी बतौर रहे घटना में शामिल।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, अस्पताल में महिला स्वास्थ्य अधिकारी से दिनदहाड़े रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. तीन हैवानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ आदिवासी महिला स्वास्थ्य अधिकारी कम्युनिटी हेल्थ आफिसर से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है, छिपछिपी उप-स्वास्थ्य केंद्र में आरोपियों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को बांध कर दुष्कर्म किया है, आरोपियों ने कुकर्म का वीडियो भी बना लिया है पुलिस के मुताबिक अभी तक तीन आरोपियों हिरासत में मौके लिया गया है मौका-ए-वारदात पर पुलिस बल तैनात है, एसपी के निर्देश पर टीम जांच कर रही है, झगड़ाखांड़ थाना क्षेत्र का मामला है।
यह है पूरा मामला
एमसीबी नवीन जिले से फिर एकबार जिला गठन के बाद बलात्कार की घटना सामने आ रही है इसबार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर महिला को युवकों ने अपनी हवश का शिकार बनाया है और इस दौरान महिला की वीडियो भी बनाई गई है और घटना के दौरान महिला को बांधकर घटना को अंजाम दिया जाता है जैसी सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि एमसीबी नवीन जिले के झगराखांड पुलिस थाने के ग्राम छिपछिपी में स्वास्थ्य विभाग का उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है और स्वास्थ्य केंद्र में कुल तीन लोग पदस्थ हैं, स्वास्थ्य केंद्र सुबह 10 बजे से संचालित होता है, महिला जिसके साथ यह घटना हुई है वह प्रतिदिन सुबह 10 बजे कार्य पर उपस्थित होती थी और घटना दिवस भी महिला समय पर कार्य पर उपस्थित हुई थी और अपने कार्य सम्पन्न कर रही थी, उप स्वास्थ्य केंद्र के दो अन्य सहकर्मी घटना दिवस 21 अक्टूबर को टीकाकरण में बाहर गए हुए थे और इसी मौके का फायदा वहशी युवकों ने उठाया और दोपहर में उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पहले महिला अधिकारी को बांधा और बाद में नाबालिक युवक ने महिला अधिकारी को अपनी हवस का शिकार बनाया और एक युवक वीडियो बनाता रहा, महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने महिला को बंधन से मुक्त किया और उसे धमकी दी कि घटना की जानकारी वह किसी को न दे और युवक वहां से चले गए, महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और घरवालों से घटना का जिक्र किया जिसके बाद परिजनों के साथ वह पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज हो सका।
स्वास्थ्य केंद्र में छुट्टी के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है
मामले में जैसी जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार जिस परिसर में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है वहां प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी व पंचायत कार्यालय भी साथ ही संचालित है चूंकि दीपावली अवकाश के कारण विद्यालय एवम आंगनबाड़ी बंद थे और पंचायत कार्यालय भी 12 से 1 बजे के बीच बंद हो गया जिस मौके का ही युवकों ने फायदा उठाया और महिला अधिकारी को अकेले पाकर घटना को अंजाम दिया। मामले में सभी आरोपी ग्राम के ही बताए जा रहें हैं जहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है और महिला ने सभी के नाम से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है और सभी की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है।
नाबालिक ने ही घटना को दिया अंजाम,अन्य तीन सहयोगी भी साथ देने के आरोप में गिरफ्तार
मामले में महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ केवल नाबालिक युवक ने ही रेप की घटना को अंजाम दिया, शेष दो जिनके नाम ओम प्रकाश और रामकुमार हैं वह सहयोगी रहे और उन्होंने नाबालिक की घटना को अंजाम देने में मदद की और वीडियो बनाई,वहीं एक अन्य युवक जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है उसके संबंध में बताया जा रहा है कि उस युवक के मोबाइल से ही महिला के साथ घट रही रेप की घटना का वीडियो बनाया गया और उक्त युवक का नाम किशन है जो कि ग्राम के ही कोटवार का बेटा है। पूरे मामले में 4 आरोपी शामिल रहे और चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नवीन जिला गठन पश्चात दूसरी रेप की घटना
एमसीबी नवीन जिला गठन के बाद रेप की यह दूसरी बड़ी घटना है जिसमे बंधक बनाकर एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ उसके कार्यालय में ही रेप को घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तारी कर ली है।
भाजपा ने किया पुलिस थाने का घेराव
घटना के विरोध में भाजपाइयों ने झगराखांड पुलिस थाने का घेराव किया और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग भी की। भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति राज्य में ठीक नहीं है और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं है,वहीं भाजपाइयों ने यह भी कहा कि जब अपने शासकीय कार्यालयों में ही महिला कर्मी सुरक्षित नहीं है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply