१0 नवबर तक मिली अतरिम जमानत
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2022। महाठग सुकेश चन्द्रशेखर के साथ मनी लॉन्डि्रग मामले मे फसी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज को बड़ी राहत मिली है. एक्ट्रेस की अतरिम जमानत 10 नवबर तक बढ़ गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 22 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है.
इस मौके पर जैकलीन भी कोर्ट मे मौजूद थी. उनकी नियमित जमानत और अन्य याचिकाओ पर 10 नवबर को सुनवाई होगी. आपको बता दे कि 200 करोड़ रुपये के अवैध वसूली और मनी लॉन्डि्रग केस मे मुख्य आरोपी सुकेश चद्रशेखर के साथ ही जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. इस मामले को लेकर जैकलीन की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट मे नियमित जमानत याचिका दायर की गई थी.
इस बार भी जैकलीन वकील के कपड़ो मे कोर्ट पहुची, ताकि कोई उन्हे पहचान न सके. बता दे कि ठग सुकेश चद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के ठगी मामले मे चल रही ईडी जाच मे जैकलीन अहम गवाह है. इसके पहले भी जैकलीन ने जमानत याचिका दायर की थी जिस पर 26 सितबर को कोर्ट ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर एक्ट्रेस को अतरिम जमानत दे दी थी. जैकलीन की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब भी मागा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिशनल सेशन जज शैलेद्र मलिक ने कहा था कि जब तक इसका जवाब नही मिलता है, तब तक उनकी रेगुलर बेल कोर्ट मे पेडिग रहेगी.
