- आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया कलावती पुनर्वास केंद्र के बच्चों साथ दिवाली
- आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को सौंपे गए मिस्ठान एवं दी गए शुभकामनाएं
अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। समाज मे सक्रिय गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के द्वारा एक बार फिर मानवता का उदाहरण पेश किया गया। दीपों एवं खुशियों के त्यौहार दिवाली के अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संघ द्वारा शहर के कलावती पुनर्वास केंद्र के दृष्टिबाधित बच्चों के साथ दिवाली मनाई गयी। केंद्र की संचालक रितु अग्रवाल की उपस्थिती में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा वहां के बच्चों को नास्ता, कपड़े, पटाखे एवं चॉक्लेट बांट कर दिवाली की शुभकामनाएं दी गयी। जहां बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखा गया,एवं उनके साथ कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे जलाए गए। बच्चे हाथों में पटाखे पाकर काफी परसन्न दिखे एवं दिवाली को लेकर उनमें साफ तौर पर उत्सुकता दिखी। साथ ही संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की “उन्हें ऐसे त्यौहारों में बच्चों के साथ समय बिताने में एवं उनके हर्ष उल्लास देखकर काफी खुशी मिलती है और ऐसे कई त्यौहारों में करते आए हैं। इस दौरान संघ के प्रतीक गुप्ता, अतुल गुप्ता अभिनव चतुर्वेदी, रवि गुप्ता, मौजूद रहे।