वलसाड@गुजरात चुनाव की तैयारियो मे जुटे गृह मंत्री अमित शाह

Share


राज्य के भाजपा नेताओ के साथ की बड़ी बैठक
वलसाड, 22 अक्टूबर 2022।
केद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावो की तैयारियो की समीक्षा के लिए शनिवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा की जानी अभी बाकी है। बैठक मे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एव लोकसभा सदस्य सी आर पाटिल और मुख्यमत्री भूपेद्र पटेल भी मौजूद थे। वलसाड शहर के धरमपुर चौकड़ी के पास स्थित सौराष्ट्र कडवा पाटीदार समाज हॉल मे हुई बैठक मे दक्षिण गुजरात के सात जिलो के पार्टी नेता, मत्री, विधायक, सूरत के मेयर, जिला पचायत अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल थे। शाह ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि दक्षिण गुजरात क्षेत्र की सीट के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसमे सूक्ष्म योजना से लेकर चुनाव और बूथ प्रबधन और विजय जुलूस तक शामिल है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जोन स्तर पर पार्टी की चुनावी तैयारियो की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा कर रहे है। शाह ने दक्षिण गुजरात से शुरुआत की और रविवार को वडोदरा मे मध्य क्षेत्र के नेताओ से मुलाकात करेगे। भाजपा द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के विवरण के अनुसार, पाटिल और मुख्यमत्री भी कल की बैठक मे मौजूद रहेगे। निर्वाचन आयोग ने 14 अक्टूबर को कहा था कि हिमाचल प्रदेश मे 12 नवबर को चुनाव होगे और वोटो की गिनती 8 दिसबर को होगी। आयोग ने हालाकि, गुजरात के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नही की थी। साल 2017 मे, दोनो राज्यो मे अलग-अलग तारीखो पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना एक ही दिन 18 दिसबर को हुई थी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply