Breaking News

अम्बिकापुर@एसपी ने धनतेरस त्योहार पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने किया आकस्मिक शहर भ्रमण

Share


अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा धनतेरस पर्व एवं दीपावली पूर्व शहर के व्यापारिक दृष्टिकोण से विभिन्न प्रमुख मार्गो देवीगंज रोड, सदर रोड, जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक के साथ-साथ शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा शहर भ्रमण कर व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों को दुकान में लगे सीसीटीवी को दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिए गए।
धनतेरस पर्व के दौरान शहर में भीड़ भाड़ की स्थिति को देखते हुए अनाधिकृत रूप से खड़े गलत पार्किंग पर वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, दुपहिया वाहनों के अवैध साइलेंसरो पर यातायात विभाग द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई कर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा यातायात उप पुलिस अधीक्षक को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए जिसमें प्रभावी रूप से शहर में वन वे की व्यवस्था करने निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा शहर भ्रमण के दौरान स्थानीय विक्रेताओं से मिट्टी के दिए लिए गए, एवं मिट्टी के दीए बेचने वाली महिला से हाल-चाल पूछ कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई, एवं स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी पुलिस अधीक्षक सरगुजा को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा जिला सरगुजा के आम नागरिकों को धनतेरस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई एवं सरगुजा पुलिस द्वारा जारी निर्देशकों का पालन करने की अपील की गई।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply