बैकुण्ठपुर 20 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड बैकुंठपुर में किया गया।
गौरतलब है कि आज से 61 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे तभी से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत सुर वीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस परेड का आयोजन किया जाता है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा भारत देश में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए कुल 264 अधिकारी/कर्मचारियों के नामों का वाचन किया। वहीं परेड के द्वारा शोक शस्त्र की कार्यवाही की गई। शहीद दिवस परेड कार्यक्रम में पधारे जिला कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधि गण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सम्माननीय पदाधिकारी गण, जिला कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, शहीदों के परिवार जन के साथ उपस्थित गणमान्य जनों के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूल माला अर्पित कर अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित शहीद परिवार के सदस्य सर्व श्रीमति रंजीत एक्का पत्नी शाहिद शती संतोष एक्का, श्री शमशीर अंसारी पिता शाहिद श्री हसनैन अंसारी, श्रीमती सरोज पत्नी शाहिद श्री ब्रिज भूषण श्रीवास्तव, एवं शाहिद धरि राजेश पटेल के जीजा जी श्री शिवेंद्र पटेल को शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद ध्रुवे, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर टी.आर.कोशिमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, जनप्रतिनिधि गणों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो, पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, जिला अध्यक्ष कांग्रेस नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, शैलेश शिवहरे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।