कोरबा@दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से हेल्पर की मौत

Share


कोरबा, 21 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जिले के ग्राम सलिहा भांटा के पास दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक ट्रक के हेल्पर की मौत हो गई। उसका शव बुरी तरह से केबिन में फंस गया। हादसा करतला थाना क्षेत्र के हाटी मुख्य मार्ग पर ग्राम सलिहाभांटा के पास हुई। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। केबिन में फंसे मृत हेल्पर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । करतला थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे की है। मरने वाले हेल्पर का नाम शशि कुमार चौहान (46 वर्ष) है, जो जशपुर के पत्थलगांव का रहने वाला था। हादसे के बाद से दोनों ही ट्रक के ड्राइवर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में जुटी।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply