अम्बिकापुर@पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि

Share


अम्बिकापुर,21 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा क्षेत्र के शहीद पुलिस जवानों को राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में उनकी शहादत को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसटीएफ पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ़ से प्राप्त सूचना एवं निर्देशानुसार 21 अक्टूबर 2022 पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों जिन्होंने स्कूल एवं महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त कर पुलिस सेवा एवं बटालियन में नियुक्ति पाई ,उन पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए उनके अद्भुत कार्य एवं साहस को छात्रों के बीच सुनाए जाने के लिए कहा गया था। इन पुलिस जवानों के अद्भुत साहस को याद करते हुए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ,अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस अग्रवाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नौजवानों के वीरता को नमन किया। इस अवसर पर डॉ रिजवान उल्ला राजकमल मिश्रा डॉ, एसएन पांडेए, डॉ अनिल सिन्हा सहित समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उत्साहजनक उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनिल सिन्हा ने की।
इन्हें किया गया याद
इस दौरान शहीद पुलिस जवान राम नारायण सिंह जो राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में वर्ष 1995 से 1998 के दौरान स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत रहकर अपनी शिक्षा पूर्ण की। इसी तरह सहायक प्लाटून कमांडर शहीद कृष्ण नाथ किण्डो ने भी महाविद्यालय शिक्षा प्राप्त की थी। ज्ञातव्य है कि राम नारायण सिंह ग्राम छिंदकालो दरिमा सरगुजा के निवासी थे। जिन्होंने कैंप किस्टाराम, जिला सुकमा में पदस्थ रहते हुए सर्चिंग के दौरान माओवादियों से लोहा लेते हुए दिनांक 8 मई 2013 को शहीद हो गए थे। इसी तरह सहायक प्लाटून कमांडर कृष्ण नाथ किंडो पेटला ,सीतापुर, सरगुजा निवासी ने दिनांक 15 फरवरी 2017 को कोंडागांव के तूमड़ीवाल की पहाड़ी में नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहीद हुए थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply